Google Pixel 9 Pro के रेंडर्स हुए लीक, जाने डिटेल्स

एक टेक वेबसाइट के मुताबिक Google Pixel 9 के बारे मे खुलासा हुआ है।  

Display - Google Pixel 9 Pro me 6.5 इंच की फ्लेट डिस्प्ले दी गयी है इसकी स्क्रीन राउंड कॉर्नर है और बीच मे पंच होल है।  

लीक के अनुसार स्मार्टफोन बिल्कुल स्लिम नजर आ रहा है जिससे पता चलता है कि मोबाइल मे बेहतर स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है।  

Google Pixel 9 Pro के कॉर्नर सपाट है तो दाई ओर पावर और वोल्युम बटन है। 

फोन के टॉप कॉर्नर पर एक माइक्रोफोन और एक mmWave एंटीना कवर है। जबकि निचले हिस्से मे सिम स्लॉट, USB पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है।  

Pixel 9 Pro मे बैक पेनल मे डिजाइन किया गया कैमरा मॉड्यूल होगा जिसके साथ इसमें वेरिएबल एपर्चर, एक अल्ट्रा वाइड लैंस और एक पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा सपोर्ट के साथ एक प्राइमरी कैमरा होगा।  

फिलहाल इसके कुछ फीचर्स के अलावा और कोई जानकारी सामने नही आई है।  

Oppo K12 होने जा रहा लौंच, होगा इन तूफानी फीचर्स से लैस